AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
रामनगर ब्रेकिंग : देर रात बाइक सवार तीन युवक सड़क पर पड़े मिले, एक का पैर अलग

रामनगर । स्टेट हाईवे पर बाइक सवार तीन युवक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसा कैसे हुआ किसी को पता नहीं है। एक युवक की टांग अलग हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार
गैबुआ में विक्की बिष्ट, कामेश बिष्ट और दीपू वर्मा नाम के युवक सड़क किनारे घायल पड़े मिले, पास ही उनकी बाइक गिरी हुई थी। बैल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक कोई अज्ञात वाहन उनको टक्कर मारकर भागा हैं।तीनो घायल युवकों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि इस दुर्घटना में दीपू वर्मा की एक टांग अलग हो गई हैं।