पीयूष मिश्रा
अयोध्या। राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के बाद चंपत राय ने प्रेस वार्ता कर सभी सहयोग करने वालों का धन्यवाद अदा किया है। चंपतराय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साक्षात रामलला को दंडवत कर अपने माता-पिता और अपने संस्कारों के दर्शन दुनिया को करा दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यवहार और उनकी विनम्रता का हम सब अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज के प्रति हम आदर भाव और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।मंदिर निर्माण में आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई। तकनीकी काम बाकी है हमारी सोच है कि मंदिर 1 हजार साल तक सुरक्षित रहे। रामलला के नींव की ड्राइंग बनकर तैयार हो गई है। एलएनटी कंपनी भी मानसिक रुप से तैयार है।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट मंदिर का नक्शा विकास प्राधिकरण से पास कराएगा और संपूर्ण 70 एकड़ पर नक्शा पास होगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी शुल्क सरकार को देना होगा वह ट्रस्ट जमा कराएगा। शुल्क में कोई छूट नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे इच्छा है कि जमीन के नीचे से निकले खजाने को देश की जनता देखें। अयोध्या राम लला का दर्शन करने वाले लोग ऐतिहासिक खजाने का दर्शन भी करें। विवादित ढांचे के 12 फुट नीचे ही खजाना निकला है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के गठन के बाद से अब तक 30 करोड़ रुपये का दान आया है।
भूमि पूजन के दिन सुबह ही 31 लाख रुपए आया है। महावीर ट्रस्ट पटना ने दो करोड़ रुपए दिया है। मुंबई से शिवसेना के पर्ची पर एक करोड़ रुपए आया है। यह संभवत उद्धव ठाकरे ने भिजवाया है। भूमि पूजन के गड्ढे में 3 से 4 घंटे में आया 49 हजार रुपए।