AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
रामनगर ब्रेकिंग : काशीपुर से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारकर कार सवार फरार, युवक ने दम तोड़ा
रामनगर । काशीपुर से अपने घर रामनगर आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया । हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी । धनखोला निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह अधिकारी काशीपुर से रामनगर आ रहा था । रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही एक अज्ञात कार ने हिम्मतपुर नई बस्ती के पास बाइक में सवार भूपेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राहगीरों की मदद से रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।