पन्तनगर। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन पंतनगर यूनिवर्सिटी में स्वयं सुरक्षा अभियान के तत्वधान में पुलवामा में शहीद हुए 40 वीर जवानों कि याद में बलिदान दिवस मनाया जायेगा। यहां पंतनगर यूनिवर्सिटी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडे ने बताया कि कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन स्वयं सुरक्षा अभियान द्वारा पंतनगर शहीदी स्मारक चौराहे पर पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों के चित्रों पर माल्यार्पण तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी यहां कार्यक्रम बलिदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे उन जवानों को हम सभी पिछले वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देगें जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेगें। उन्होंने कहा हमारे देश में 14 फरवरी को युवा पिढी वैलेंटाइन डे के रूप मनाती है। हम देश के युवाओं से अपील करते हैं कि इस वैलेंटाइन डे को मनाना बंद करें ये हमारे देश की संस्कृति नहीं है। प्रेम करना ही है तो उन शहीदों से प्रेम करना सीखें जो अपने देश से प्रेम करते हैं और देश के खातिर अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं ।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है प्रेम करना है तो अपने देश समाज और अपने परिवार से करें।उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है वे संकल्प ले कि अब से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि इसे बलिदान दिवस के रूप मनाएंगे।
पन्तनगर न्यूज : बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे कल का दिन – रजनीश पांडेय
पन्तनगर। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन पंतनगर यूनिवर्सिटी में स्वयं सुरक्षा अभियान के तत्वधान में…