किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने नवगठित नगर पंचायतों को अवस्थापना सुविधा के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री की 19दिसम्बर 2018 को किच्छा के अभिनंदन समारोह में की गई घोषणा के अनुरूप किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पंतनगर-नगला, सिरौली कला व लालपुर को नगर पंचायत का दर्जा कैबिनेट से दे दिया व तीन करोड़ रुपए की धनराशि भी निर्गत की है, क्योंकि 1-1 करोड़ के हिसाब से किच्छा को तीन करोड़ प्राप्त हुए हैं। जिससे इन तीनों नगर पंचायतों में कार्यालय एवं विकास कार्यों का शुभारंभ होगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में की गई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सभी घोषणाओं पर काम शुरू हो चुका है, कुछ को पूरा कर लिया गया है तथा कुछ पर आधे से अधिक काम हो गया है । कुछ का प्रथम चरण शुरू हो गया, बड़ी परियोजनाओं में प्रथम चरण के पैसे से यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य एवं पुल पर आगणन बनाने का कार्य शुरू हो गया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि झूठ फरेब, दुष्प्रचार व जाति तथा धर्म की राजनीति करने वाले षड्यंत्रकारियो एवं भगोड़ों का मुकाबला हम विकास से जीते हुए जनता के मन से करेंगे । 2022 में पुनः भाजपा की सरकार बनाने में किच्छा विधानसभा क्षेत्र अपना सहयोग देकर अपने विकास की बुनियाद पर महल खड़ा करेगा।
किच्छा न्यूज: विकास से देंगे विपक्ष के झूठ का जवाब : शुक्ला
किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने नवगठित नगर पंचायतों को अवस्थापना सुविधा के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत…