किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में किच्छा के साप्ताहिक बाज़ार लगाने वाले व्यापारियों ने नगर पालिका परिसर में प्रदर्शन कर नगर पालिका द्वारा बिना पूर्व सूचना के साप्ताहिक बाज़ार बंद करने का विरोध किया तथा बाज़ार बंदी से हुए नुक़सान की भरपाई करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजीव मल्होत्रा ने आकर वार्ता की तथा उक्त मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पनेरू ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को साफ़ शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा, जो व्यापारियों की फल, सब्ज़ी आदि रोज़मर्रा की खाद्य सामग्री खराब हो गयी है, उसकी भरपाई नगर पालिका प्रशासन को तत्काल करनी चाहिए। इस अवसर पर विनीत गुप्ता, अरविंद, नत्थुलाल, रामपाल राठौर, पवन गुप्ता, महेन्द्र पाल, बबलू, अवधेश कुमार, शोभित, देवेंद्र, जगदीश, अजय कुमार, मिथलेश कुमार, सूरज कुमार, रामचन्द्र कोरी व मुहम्मद शादाब आदि उपस्थित थे।