✍🏾 रेडक्रास सोसायटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम तहत रेडक्रास सोसायटी ने नुक्कड़ नाटक आयोजित किए। क्षय रोगियों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
चौक बाजार में रेडक्रास सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने बताने का प्रयास किया कि यदि किसी को दो सप्ताह या अधिक समय तक लगातार खांसी आ रही है। शरीर का तापमान बढ़ जाता है। खांसी के साथ रक्त रंजित बलगम आता है। वजन में कमी, भूख का न लगना का मतलब टीबी रोग का लक्षण है। इसके बाद मरीज के बलगम की जांच बिना देरी किए नजदीक के जांच केंद्र पर कराना चाहिए। व्यस्क में सबसे घातक बलगम वाली फेफड़े की टीबी होती है। एक टीबी मरीज से दूसरे में यह रोग थूक के कारण फैलता है।
वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. हरीश पोखरिया ने बताया कि कई बार मरीज दवा खाने पर शुरूआती लाभ मिलने पर दवा बंद कर देते हैं। मगर दो, चार व 6 माह पर जांच के बाद चिकित्सक के सलाह पर दवा बंद करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी अमित तिवारी ने कहा कि टीबी की दवा खाने के दौरान मरीजों को मिर्च, मसाला आदि का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। इस दौरान रेडक्रास कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, महिपाल कार्की, मनोज पाठक, धीरेंद्र जोशी, गौरव बोरा, आरपी कांडपाल, डा. हरीश दफौटी, वेद प्रकाश पांडेय, हिमांशू जोशी, ललित कुमार, मनोज कुमार,रूही, मेघा, भावना आदि उपस्थित थे।