देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में देहरादून से लखनऊ तक आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी आईएएस यादव विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुए।
देहरादून से लखनऊ तक छापेमारी
ऐसे में शनिवार तड़के ही रामविलास यादव के देहरादून और लखनऊ स्थित उनके परिसरों सहित 4 ठिकानों पर उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी की पुष्टि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने की है। उत्तर प्रदेश के आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया था।
उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आईएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।