अल्मोड़ा। लॉकडाउन के दौरान शासन के आदेशों का जनहित में सख्ती से अनुपालन करवाने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने में अल्मोड़ा पुलिस ने अग्रणीय भूमिका निभाई है। निश्चित रूप से ‘उम्मीद’ मुहिम चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा के प्रयास एक बड़ी मिसाल हैं। वैसे तो लॉकडाउन में बीमार—बुजुर्गों की सेवा की एक लंबी फेहरिस्त बन चुकी है, लेकिन एक बार पुन: पुलिस बल ने अपनी ड्यूटी से भी आगे निकल सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रामगंगा नंदी पार कर मरीज के घर आक्सीजन गैस सिलेंडर पहुंचाया है। जिस पर ड्यूटी के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने पर पुलिस के कार्यों की तमाम लोगों ने सराहना की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चौखुटिया थाने में जाकर के खीड़ा चौकी में आनन्द नेगी एवं नारायण सिंह निवासी चुलेरासीम खीड़ा द्वारा एक बड़ी समस्या बतायी गई। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार नारायण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम काॅलोनी पोस्ट बछुवाबाण, तहसील गैरसैंण, जिला चमोली जो कि 7-8 साल से सांस/फेफड़े के मरीज हैं, जिन्हें आक्सीजन की हमेशा आवश्यकता रहती हैं, उनका ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त होने वाला है। काफी कोशिशों के बाद भी नहीं मिल पा रही है। इस फरियाद पर उम्मीद पहल पर खरा उतरते हुए चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम द्वारा तत्काल हल्द्वानी से उसी सायं उनके लिए निजी व्यय पर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया गया। पुलिस टीम में कानि संजय कुमार, जबर सिंह, अनिल कुमार के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर खीड़ा चौकी से 10 किलोमीटर दूर मोटर मार्ग तक जाकर रामगंगा नदी पार करने के उपरान्त ढाई किमी पैदल खड़ी चढाई चढ़ते हुए नारायण सिंह के घर पर पहुंचे। ऑक्सीजन सिलेंडर देख पूरा परिवार खुश हो उठा। उन्होंने एसएसपी अल्मोड़ा एवं चौकी प्रभारी खीड़ा का धन्यवाद दिया। कहा कि अल्मोड़ा पुलिस जिस सेवा भाव से निःस्वार्थ कार्य कर रही है, यह प्रसंशनीय एवं सराहनीय है।
पुन: देवदूत बनी अल्मोड़ा पुलिस, रामगंगा पार कर घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर, पढ़िये पूरी ख़बर…..
अल्मोड़ा। लॉकडाउन के दौरान शासन के आदेशों का जनहित में सख्ती से अनुपालन करवाने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने में अल्मोड़ा पुलिस ने…