क्वारब : आप जागते रहिए, हुक्मरान सो रहे हैं ! वीडियो में देखिए भयानक मंजर

क्वारब में बार—बार बंद हो रहा हाईवे सीएनई रिपोट, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा—ह​ल्द्वानी हाईवे में ​सड़क चौड़ीकरण का जनता को कितना लाभ मिला यह तो कहा नहीं…

क्वारब में बार—बार बंद हो रहा हाईवे

क्वारब में बार—बार बंद हो रहा हाईवे

सीएनई रिपोट, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा—ह​ल्द्वानी हाईवे में ​सड़क चौड़ीकरण का जनता को कितना लाभ मिला यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन पहाड़ों को खोदकर जिस तरह से खोखला कर दिया गया है, वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

दुर्भाग्य से सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों व तथाकथित जनप्रतिनिधियों ने इस पर स्थायी चुप्पी साध रखी है। विकास से हो रहे विनाश का सबसे बड़ा उदाहरण अल्मोड़ा—नैनीताल जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र क्वारब है, जहां आए दिन पहाड़ दरकने से सड़क जाम हो रही है। रोजाना पहाड़ से मलबा गिर रहा है। बरसात होने पर स्थिति और भयानक हो जाती है।

क्वारब में बार—बार बंद हो रहा हाईवे
क्वारब में बार—बार बंद हो रहा हाईवे

बीते तीन रोज से क्वारब पुल के पास बार—बार पहाड़ दरक रहा है। सड़क धंस रही है। बार—बार सड़क मार्ग बंद करना पड़ रहा है। यात्रियों की भारी फजीहत हो रही है। आम जनता यह सवाल कर रही है कि यह हालात काफी समय से चल रहे हैं। इसके बावजूद समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। आम जनता की परेशानियों से तो जैसे हुक्मरानों को कुछ लेना—देना ही नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *