सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में स्वीप के तहत मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में पुष्पा व ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राम अवतार ने मतदान को महादान बताते हुए युवा छात्र—छात्राओं को इससे अधिकाधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि राजस्व उपनिरिक्षक सुरेन्द्र सिंह ने भावी मतदाता छात्र व छात्राओं को वोटर आई.डी. निर्माण संबंधी कार्य 6,7,8 के बारे में सविस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओ का समाधान किया।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं पुष्पा व भगता ने प्रथम, शीला, भावना, पिंकी ने द्वितीय, बबीता, नेहा, किस, बीना ने तृत्तीय एवं सीमा, विष्या, शोभा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा स्वयसेवियों एवं अध्यापकों को प्रतिज्ञा दिलवायी गयी।
स्वीप कार्यक्रम में प्रभारी डॉ० दीपाली कनवाल, जसवीर सिंह, प्राध्यापक देवेन्द्र कुमार, हिमांशु पन्त ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएलओ पुष्पा आर्या, उभा आर्या, पुष्पा बिष्ट, कैम्पस अम्बेस्डर गीता बिष्ट, हरीश चन्द्र पाण्डे, शिक्षणतर कर्मचारी लीलाधर पपने, नन्दन सिंह, प्रताप सिंह एवं कुंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।