हल्द्वानी। वन विभाग की टीम ने रात्रि मे काठगोदाम पुल के नीचे
से अवैध खनन में लगे तीन लोगों गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। उसकी बाइक और डम्पर वन विभाग ने सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम काठगोदाम पुल के नीचे से हरका सिंह कठायत, राहुल, युनुस एवं डम्फर वाहन सं० U k04 c A 6787के चालक अज्ञात द्वाराअवैध खनन कर चार घोडों के माध्यम से चक्कर लगाकर काठगोदाम काल टैक्स के पास वाहन उक्त द्वारा आभिवहन करने के लिए रेता एकत्र किया गया। गौला रेंज के वनकमियों द्वारा उक्त अवैध खनन में मशगूल इन लोगों की गतिविधि पर निगरानी रखी गई।रेता एकत्र करने के स्थान के पास ही डम्फर खड़ा था। उक्तअभियुक्तों द्वारा जैसे ही वाहन उक्त में रेता भरा गया तभी घात लगाये गश्ती दल द्वारा उक्त तीन अभियुक्त हरका, राहुल तथा युनुस को रेता लदे वाहन सं० UK04CA 6787 सहित पकड़ लिया। चौथा व्यक्ति उक्त डम्पर का चालक पास खड़ी मोटर साईकिल सं० UK04 AD3936 से भागने लगा । जिसको घेरने पर वह मोटरसाईकिल वन कर्मियों की ओर गिराकर भागने में सफल रहा। डम्पर व मोटरसाईकिल को अभियुक्तों सहित कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों से गौला रेंज परिसर दाखिल किया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों वाहनों को सीज कर पकड़े गये उक्त तीनों आभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : काठगोदाम पुल के नीचे अवैध खनन करते तीन दबोचे, एक फरार, डम्पर और बाइक सीज
हल्द्वानी। वन विभाग की टीम ने रात्रि मे काठगोदाम पुल के नीचेसे अवैध खनन में लगे तीन लोगों गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति भागने में…