अल्मोड़ा। गत दिनों यहां जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज युवा जन संघर्ष मंच के बैनर तले संयोजक मनोज बिष्ट भय्यू के नेतृत्व में तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने जिला अस्पताल परिसर में धरना देकर अपने आक्रोश का इजहार किया। इस दौरान बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ नारेबाजी का क्रम भी जारी रहा।
धरनास्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए युवा जन संघर्ष मंच के के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) ने कहा कि यह धरना उन दोषियों के खिलाफ है, जिनकी लापरवाही से गर्भवती महिला आशा देवी व उसके बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी। महिला की मौत के लिए वह निजि अस्पताल भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने यह केस अपने हाथ में लेने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया था। जनता की मांग थी कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त और कठोर से कठोर कार्रवाई 7 दिन के भीतर करी जाए, लेकिन उसमें अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। यही कारण है कि उन्हें दोबारा धरना देने को विवश होना पड़ा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता। प्रभावित परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया की एडीएम धरना स्थल में आकर जानकारी देंगे। काफी इंतजार के बाद जब एडीएम आये तो उनकी ओर से भी जांच को लेकर कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया गया। इस रवैये से सभी को बड़ा आघात लगा है। उन्होंन कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तमाम जन संगठन इस मुद्दे को लेकर एकजुट हुए हैं। उन्होंन समस्त जनता से आग्रह किया कि वह उनके समर्थन में आयें। इस मौके पर अमर बिष्ट, यूकेडी के भानु जोशी, कमल कोरंगा, रक्षित पांडे, इंदिरा अधिकारी, रूचि बिष्ट, राहुल बिष्ट, महिपाल प्रसाद, गिरीश गोस्वामी, नितिन पंत, सचिव बार एसोसिएशन अल्मोड़ा दीपचंद्र जोशी, पंकज बजेठा, भैय्यू शैली, आशुतोष पवार, मोहित मिश्रा, जीशान खान, जाहिद भाई, फैज खान, फिरोज खान, शेरखान, सुमित टम्टा, प्रेम टम्टा, मनोज कुमार, आशीष जोशी, सार्थक साह, पवन नेगी, ईशान खान, दिलजीत सिंह, सिमरजीत सिंह आदि विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।
अल्मोड़ा : गर्भवती की मौत पर फिर भड़का जन आक्रोश, जिला अस्पताल में धरना—प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग
अल्मोड़ा। गत दिनों यहां जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज…