हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के खेतों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार, खाई खोदने और सोलर फेंसिंग के प्रस्तावों पर अभिलंब धनराशि स्वीकृत करने को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून के वन भवन में राज्य के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी से मिला। ग्रामीणों ने वन संरक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि जंगली जानवरों की वजह से गौलापार क्षेत्र के किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं, जंगली सूअर और हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा कि वे कुमाऊं क्षेत्र का स्वयं दौरा करेंगे और वास्तविक स्थिति जानने के के लिए किसानों से बैठक भी करेंगे। इसके बाद प्रस्तावों पर धनराशि जारी कर डीएफओ की जिम्मेदारी तय करेंगे। प्रमुख वन संरक्षक से मिलने वाले नीरज रैकवाल, बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र कुमार रैक्वाल, भुवन पोखरिया व महिपाल रैक्वाल आदि शामिल थे।
हल्द्वानी न्यूज : गौलापार में जंगली जानवरों से खेती की बर्बादी पर प्रमुख वन संरक्षक से मिले जन प्रतिनिधि, मिला यह आश्वासन
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के खेतों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार, खाई खोदने और सोलर फेंसिंग के प्रस्तावों…