HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर में हो रहा जन शिशु शिक्षा समिति के प्रांतीय खेल समारोह

बागेश्वर में हो रहा जन शिशु शिक्षा समिति के प्रांतीय खेल समारोह

✍️ विधायक पार्वती दास ने किया शुभारंभ, प्रतियोगिताएं शुरु

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने कहा कि खेलों को सरकार ने आगे बढ़ाया। जिले के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जन शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड 35वें प्रांतीय खेलकूद समारोह जिले में कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ होनहार खिलाड़ियों को मिलेगा। रविवार को उन्होंने नुमाइशखेत मैदान में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित होगी। अध्यक्षता जिपंअ बसंती देव ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्या भारती के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिशुओं का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र परिहार, विभाग प्रचारक कमल, रणजीत सिंह भंडारी, नंदन सिंह अल्मियां, राजेंद्र, आलम सिंह उनियाल, प्रकाश पंत, अव्वल सिंह तोपाल, तारा सिंह रावत, भरत, कैलाश चंद्र जोशी, संजय साह, इंद्र सिंह फर्स्वाण आदि उपस्थित थे। उधर बीडी पांडे कैंपस खेल मैदान पर आयोजित शिशु व बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हिमांशु पिथौराग़ढ़ प्रथम, बालिका वर्ग में गुंजन उपाध्याय बागेश्वर, 200 मीटर बालक वर्ग में नमन बागेश्वर, बालिका वर्ग में हेमा भिक्यािसैंण, शिशु वर्ग 400 मीटर में हिमांशु अधिकारी, बालिका में शोभा, बालक वर्ग में ऋषभ, बालिका वर्ग में कोमल बिष्ट नैनीताल प्रथम रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments