बागेश्वर: जनता को सुविधाएं दें और तहसील की व्यवस्थाएं सुधारें— आशीष

✍️ तहसील कांडा के औचक निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी ✍️ कार्य में गुणवत्ता की कमी पर होगी सख्त कार्यवाही सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई…

जनता को सुविधाएं दें और तहसील की व्यवस्थाएं सुधारें— आशीष



✍️ तहसील कांडा के औचक निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी
✍️ कार्य में गुणवत्ता की कमी पर होगी सख्त कार्यवाही

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील कांडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनता को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही तहसील में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी को तहसील भवन की दीवारों में जगह-जगह सीलन दिखाई देने पर गुणवत्ता की कमी बताते हुए कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


बुधवार को जिलाधिकारी ने तहसील कांडा का निरीक्षण करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति के साथ किए जाए। तहसील कार्यालय अभिलेखों, राजस्व रिकार्डों और पत्रवालियों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने व अग्निशमन के उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में कई महत्वपूर्ण अभिलेख और पत्रावलियां होती हैं,उनका रख-रखाव व्यवस्थित रूप से किया जाए। डीएम ने तहसील से संबंधित कार्यों व नामांकन वादों का नो पेंडेंसी अप्रोच के तहत उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं में देरी न हो इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी का कार्य विभाजन अनिवार्य रूप से किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में प्रोफेशनल वर्क पर जोर देते हुए इस दिशा में कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तथा पटलों पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों एवं दायित्वों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आलमारी के अंदर किन अभिलेखों और पत्रवालियों को रखा गया है उनका ब्यौरा आलमारी के बाहर चस्पा किया जाए। साथ ही कार्यालय में खराब और निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देश दिए गए है उसमें अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

बागेश्वर: जिले में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों के साथ ही अन्य सड़क मार्गों की दशा सुधारने के लिए इन दिनों सड़क निर्माण एजेंसियां सड़क मार्गों के डामरीकरण के कार्यों को तेजी के साथ अंजाम दे रही है। डामरीकरण के कार्य गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा हो सके इसे देखने बुधवार को स्वयं जिलाधिकारी आशीष भटगांई तहसील कांडा पहुंचे। डीएम ने तहसील कांडा क्षेत्र के अन्तर्गत अठपैसिया-खातीगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा गुणवत्ता में कमी मिलने पर अधिकारियों की जमकर कड़ी फटकार लगाते हुए एई व जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही डामरीकरण निर्माण में लगी घटिया सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आज जिले की दूरस्थ तहसील कांडा का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क मार्गों का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्थाओं को क्वालिटी वर्क पर जोर देते हुए कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कतई भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनिका,ईई लोक निर्माण विभाग संजय पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *