⏩ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलाघट के हैं छात्र
⏩ अन्य होनहार भी हुए सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर मेरिट सूची में 25 वां स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र मयंक जोशी व उनकी माता—पिता को आज सम्मनित किया गया।
10वीं की परीक्षा में पाए 93.80 प्रतिशत अंक
उल्लेखनीय है कि मयंक गोपेश्वर बाल निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलाघट के छात्र हैं। उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 93.80 फीसदी मार्क हासिल कर मेरिट लिस्ट में 25 वां स्थान हासिल किया है। जिस पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र मयंक जोशी के अलावा उनकी माता विमला जोशी, पिता गोपाल जोशी को भी सम्मानित किया गया।
Agneepath scheme: अग्निपथ योजना, जानें क्या हैं सैन्य भर्ती के नियम, तनख्वाह
कबीना मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मेरिट लिस्ट में अव्वल आने पर छात्र मयंक जोशी ने स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता का श्रेय दिया। मयंक जोशी ने कहा कि स्कूल के अतिरिक्त वे घर पर 03 से 04 घंटे पढ़ाई करते थे। इधर छात्र मयंक जोशी के मेरिट में 25 वां स्थान हासिल करने पर कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने भी फोन पर उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यूसीडीएफ प्रतिनिधि ने भी की प्रशंसा
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक, अध्यापकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी छात्र को शुभकामनाएं दीं। समारोह में मौजूद पूर्व यूसीडीएफ प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता ललित तिवारी ने कहा कि मयंक की इस उपलब्धि से आज इस क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। इससे पहले भी इस विद्यालय से अध्ययन कर चुके छात्र—छात्राएं देश व विदेश में कई अहम पदों पर कार्य कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी कामना है कि भविष्य में भी इस इस विद्यालय के छात्र छात्राए यहां का नाम रोशन करेंगे।
यह छात्र—छात्राएं भी हुए सम्मानित
इस दौरान हाईस्कूल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में अच्छे नंबर लाने पर रेनू जोशी, मयंक जोशी-2, प्रिया बिष्ट, प्रियंका जोशी, तनुजा गोलिया, नितिन भंडारी, राहुल बिष्ट, गौरव जोशी को सम्मानित किया गया।
यह गणमान्य जन रहे मौजूद
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक एनडी जोशी, प्रधानाचार्य पीएस रावत, सहायक अध्यापक जयपाल बिष्ट, दीप चंद्र सती, चंद्रशेखर जोशी, हेमंत तड़ागी, प्रीतम राणा, रमेश भट्ट, गोपाल तड़ागी, पूरन चंद्र जोशी, उमा चिलवाल, गोपाल खोलिया, ललित तिवारी, कैलाश तिवारी, महेंद्र बिष्ट, खुशाल बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट, अशोक पंत, गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड के यशवंत को जर्मनी की Tesla Company ने दिया 23 करोड़ का पैकेज