Breaking NewsEducationUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : एमिनिटी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की नारेबाजी
रुद्रपुर। निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान मनमानी फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए कई अभिभावकों एमिनिटी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान अभिभावकों के हंगामे को देख स्कूल में मौजूद प्रबंधन अपनी कार से जाने लगे तो अभिभावकों ने प्रबंधन को जमकर खरी खरी खोटी सुनाई। अभिभावकों का कहना है की स्कूल प्रबंधन ने फोन कर फीस जमा करने के लिये उन्हें बुलाया था और लेकिन यहां पूरी फीस मांगी जाने लगी। यहां अभिभावक लगभग दो महिने से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ संघर्षरत हैं। जिन्हें कई राजनैतिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी ने 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है। लेकिन अभी तक यह समिति जांच पूरी नहीं कर सकी है।