Uttarakhand News | ‘हिट एंड रन’ (Hit And Run Law) कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल में टैक्सी संचालक भी शामिल हुए थे। हड़ताल के दौरान ड्राइवरों ने जमकर प्रदर्शन किया। तो दूसरी, कमर्शियल गाड़ियों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देहरादून के ट्रांसपोर्टनगर में करीब पांच हजार ट्रकों के चक्के जाम रहे।
एक भी ट्रक ट्रांसपोर्टनगर से बाहर नहीं निकल पाया। ट्रक ड्राइवरों में भारी आक्रोश दिखा। ड्राइवरों ने ‘स्टेयरिंग छोड़ो’ आंदोलन के तहत नारेबाजी कर धरना दिया। चेताया कि जब तक Hit And Run Law को लेकर जो काला कानून लाया जा रहा है, उसे वापस नहीं लिया जाता तबतक हड़ताल जारी रहेगी।
ट्रांसपोर्टनगर में सुबह से ही ट्रक ड्राइवर जुट गए थे। मुख्य गेट पर एकत्र होकर एक भी ट्रक को बाहर नहीं जाने दिया। लंबी दूरी के ट्रक जो सामान लेकर आ रहे थे, उनको ही अंदर जाने दिया जा रहा था। ट्रक ड्राइवरों ने यहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्टनगर के अंदर रैली निकाली।
आक्रोशित ड्राइवरों का कहना था कि सरकार हिट एंड रन (Hit And Run Law) को लेकर जो कानून ला रही है, उसे ड्राइवर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार ड्राइवरों के बारे में नहीं सोच रही है, ड्राइवरों पर ऐसा कानून थोपा जा रहा है, जिससे ड्राइवरों के बच्चे भूखे मर जाएंगे। कोई भी ड्राइवर जान बूझकर हादसा नहीं करता है, फिर भी इतने कड़े कानून क्यों बनाए जा रहे हैं।
राजकुमार, ट्रक ड्राइवर ने कहा कि, दस हजार रुपये महीने कमाने वाला ट्रक ड्राइवर सात लाख रुपये का जुर्माना कहां से भरेगा। दस साल की सजा होगी तो उसके बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा। यह काला कानून हमें बर्दाश्त नहीं है, कोई ड्राइवर जानबूझकर टक्कर नहीं मारता है।
वहीं बबलू चंदेल, ट्रक ड्राइवर ने बताया, यह काला कानून है, कई बार बाइक वाला गलत दिशा से ट्रक के नीचे आ जाता है, लेकिन गलती ट्रक ड्राइवर की ही मानी जाती है, सड़क की दशा खराब होने से भी हादसा होता है। सरकार जल्द ही इस कानून को वापस लें।
ट्रक चालकों ने थाली बजाकर किया कानून का विरोध
हल्द्वानी में हिट एंड रन कानून के विरोध में देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ के बैनर तले ट्रक चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ट्रक चालक, मालिकों ने ट्रांसपोर्ट नगर में कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। ट्रक चालकों ने थाली बजाकर कानून का विरोध किया तथा जोरदार नारेबाजी के साथ नवीन मंडी तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
कानून को काला व भय पैदा करने वाला करार देते हुए इसमें तत्काल संशोधन की मांग उठाई। कानून में संशोधन होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल ट्रक चालक, मालिक देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ के बैनर तले ट्रांसपोर्ट नगर में एकत्र हुए। चालकों ने थाली बजाकर कानून का विरोध किया।
मौके पर सभा में वक्तओं ने कहा कि नये कानून में चालकों के हितों को ताक पर रखा गया है। दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा व सात लाख रुपये के जुर्माने के प्रावधान को भय का माहौल पैदा करने वाला बताया। कहा कि दुर्घटना होने पर ट्रक चालक को भीड़ के भारी रोष का सामना करना पड़ता है। उनकी जान को खतरा बना रहता है।
गुस्साए चालकों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कानून में तत्काल में संशोधन की मांग उठाई। इसके बाद चालक नारेबाजी करते हुए टीपी नगर गेट से नवीन मंडी तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस वापस टीपी नगर पहुंचकर संपन्न हुआ। नवीन मंडी में ट्रकों में माल भर रहे इक्का-दुक्का चालकों को भी चेतावनी भी दी।
इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, उमेश पांडेय, डीके शर्मा, हरजीत चड्ढा, रोहित रौतेला, नवीन मेलकानी, ललित शर्मा, गिरीश मेलकानी, राजेश न्योलिया, गोकुल, डूंगर नयाल, डिकर सिंह, जगत नेगी, त्रिलोक, कमल, नंदन, मोहन, भगवान, सौरभ, मदन, दीपू, सुरेश, राहुल, सचिन कुंवर आदि मौजूद रहे।
ट्रक चालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल में शामिल मंगलौर क्षेत्र के ट्रक चालकों ने अपने ट्रक खड़े कर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। ट्रक चालक यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ट्रकों और टैंकरों की हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लागू किए जाने का विरोध देश भर के वाहन चालक विशेष तौर पर कॉमर्शियल वाहन चालक कर रहे हैं। एक जनवरी से देशव्यापी ट्रकों की हड़ताल में शामिल ट्रक यूनियन के पदाधिकारी एवं ट्रकों के चालकों ने मंगलौर हाईवे के पास खाली पड़े मैदान में अपने ट्रकों को कतार में लगा दिया है।
मंगलवार की शाम को ट्रक चालकों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जावेद ने बताया कि जब तक सरकार अपने काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक ट्रकों की हड़ताल जारी रहेगी। बाजार के थोक व्यापारियों का कहना है कि अभी तक स्टॉक में खाद्य सामग्री उपलब्ध है।
लेकिन, यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। इस अवसर पर जावेद, एहतेशाम फारुकी, इरशाद, ओमपाल, बाबू, सलीम, मोहम्मद तालिब, अबरार, इशरत, इरशाद उर्फ छोटा, अकबर अली आदि मौजूद रहे।
हिट एंड रन कानून के विरोध में खटीमा से पिथौरागढ़ टैक्सी संचालन बंद
नए हिट एंड रन कानून के विरोध में देवभूमि टैक्सी समिति ने खटीमा से पिथौरागढ़ संचालन बंद रखते हुए लोहियाहेड तिराहे पर प्रदर्शन किया। समर्थन में टुक-टुक संचालकों ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए नगर में संचालन बंद रखा। वाहनों के संचालन बंद रहने से यात्रियों एवं अस्पताल जा रहे मरीजों और तीमरदारों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
वाहन चलाते मिले चालकों को रोककर फूलमाला पहनाई गई। देवभूमि टैक्सी समिति अध्यक्ष गणेश चंद रजवार के नेतृत्व में वाहन चालकों ने हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए खटीमा से पिथौरागढ़ तक का संचालन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेज एवं ट्रक आदि वाहनों के पहिए भी थमे रहे। इससे यात्रियों और मरीजों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देवभूमि टैक्सी समिति के पदाधिकारियों ने हिट एंड रन कानून को रद्द करने की मांग की।
इस दौरान दिनेश सिंह, गणेश भट्ट, प्रेम चंद, सय्यद तसवार अली, पुष्कर, हीरा सिंह, दीवान सिंह, भुवन अधिकारी, शंकर नाथ, नाजिर, दिनेश कलपासी, चंचल सिंह फिकवाल, माधवानंद भट्ट आदि मौजूद थे।
सवारी गाड़ियां कम चलने से परेशानी बढ़ी
देशव्यापी हड़ताल का असर भगवानपुर क्षेत्र में भी देखने को मिला। दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने हड़ताल जारी रखी। इस बीच इक्का दुक्का छोटे वाहन चलते रहे। वाहनों की आवाजाही कम होने से सवारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बसें नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानियां हुई।
वहीं, स्थानीय पुलिस भी मार्ग अवरुद्ध न हो इसे लेकर क्षेत्र में पूरे दिन अलर्ट मोड पर रही। भगवानपुर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि अपनी मर्जी से कोई भी ड्राइवर हड़ताल में शामिल हो तो ठीक है। जबरन किसी भी गाड़ी के ड्राइवर को रोका नहीं जा सकता है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों का प्रदर्शन
नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बुधवार को नगर व क्षेत्र के सभी प्रकार के परिवहन वाहनों के चालक हड़ताल पर रहेंगे। मैजिक लोडर यूनियन के अध्यक्ष तरुन जोद्दार ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लागू काला कानून को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बुधवार को जाफरपुर, गदरपुर, मटकोटा, गूलरभोज मार्ग पर चलने वाली सभी प्रकार के यात्री वाहन, लोडर और ई-रिक्शा चालक चक्का जाम करने मुख्य चौराहा सुभाष चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।