किच्छा : जल संस्थान कार्यालय में चार सूत्रीय मांग को लेकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन

किच्छा। जल संस्थान कार्यालय में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए…

किच्छा। जल संस्थान कार्यालय में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया और 4 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग की। नगर के आवास विकास स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय में ठेका कर्मचारियों ने ठेकेदार अनिल सेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों ने ठेकेदार अनिल सेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा अगस्त 2018 से कर्मचारियों का ईपीएफ जमा नहीं किया है, जबकि ठेकेदार द्वारा लगातार कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ की कटौती की जा रही है।

आवास विकास स्थित कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने एएसआई कार्ड ना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्ड न बनने के कारण कर्मचारियों को निजी खर्च पर अपना तथा अपने परिवार का इलाज निजी अस्पतालों में कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने ठेकेदार पर तीन-तीन महीने में वेतन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि देर से वेतन दिए जाने के कारण कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा विभाग द्वारा वर्ष 2018 में वेतन बढ़ोतरी की गई थी, परंतु ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को पुराना वेतन ही दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने एक स्वर में ईपीएफ जमा करने, एएसआई कार्ड बनवाने, वेतन बढ़ोतरी का लाभ देने तथा प्रतिमाह वेतन समय पर देने की मांग की।

ठेकेदार अनिल सेन ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कर्मचारियों का इपीएफ समय पर जमा कराया जा रहा है तथा जुलाई 2019 में कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया था और बढ़ाए गए वेतन के आधार पर ही कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने एएसआई कार्ड के मामले में कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों से कई बार अपना तथा परिजनों का पासपोर्ट फोटो तथा आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा गया है, परंतु दस्तावेज तथा फोटो जमा ना होने के कारण एएसआई कार्ड नहीं बन पाया है। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में सोमवीर सिंह, महेश थापा, राज बहादुर सिंह, धनपाल सिंह, गुलशन पाल, शाहनवाज, सुख बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *