इंटरनेट सुविधा से जुड़ा एसएसजे परिसर अल्मोड़ा का केंद्रीय पुस्तकालय, कुलपति प्रो. भंडारी ने साइबर कक्ष का किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा का केंद्रीय पुस्तकालय 4जी इंटरनेट सुविधा से जुड़ गया है। यह सुविधा राज्य सरकार की इर्कोमेशन टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट एजेंसी द्वारा प्रदान की गई है। इस नई सुविधा का उद्घाटन गुरुवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी ने 4जी इंटरनेट सुविधा से लैस साइबर कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत हर महाविद्यालय को इंटरनेट सुविधा से लैस करने की पहल सराहनीय है। इसी का लाभ सोबनसिंह जीना परिसर के पुस्तकालय को भी मिला है। उन्होंने परिसर के छात्र—छात्राओं एवं शिक्षक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे परिसर के सभी विभागों को इंटरनेट की अन्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, क्योंकि अब डिजिटल एजुकेशन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परिसर का हर विभाग एक या दो ऐसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम का संचालन करेगा। इस मौके विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने यूजीसी, आईसीएसएसआर एवं अन्य संस्थाओं से विश्वविद्यालय को मिलने वाली मदद के संबंध में जानकारी दी। उप पुस्तकालयाध्यक्ष वीके मिश्रा ने सभी छात्रों और शिक्षकों से देश-दुनिया के पुस्तकालयों से जुड़कर इस सुविधा का लाभ उठाने की बात कही।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जया उप्रेती, कुलानुशासक प्रो. एके यादव, उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. वीके मिश्रा, प्रो. विजया रानी ढौंडियाल, प्रो. सोनू द्विवेदी आदि कई प्राध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे।