आगरा। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक निजी बस और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं। जिनका चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। बस दरभंगा (बिहार) से दिल्ली जा रही थी।

इस घटना के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे वाले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए। इसके बाद बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बगल में गहरे गड्ढे में जा पलटी। बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।