Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandAlmoraपहाड़ जाने वाले ध्यान दें - प्रधानमंत्री का दौरा, ऐसा रहेगा रुट...

पहाड़ जाने वाले ध्यान दें – प्रधानमंत्री का दौरा, ऐसा रहेगा रुट डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी/अल्मोड़ा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 12 अक्टूबर को उत्तराखंड की यात्रा पर रहेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। वह लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर रुट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है, अगर आप नैनीताल, हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की ओर जा रहे है तो घर से रुट प्लान देख कर ही यात्रा करें। यह रुट डायवर्जन प्लान 11 अक्टूबर 2023 की रात्रि 11:55 से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

🟡 कल 12 अक्टूबर को जनपद के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। कल ऐसा रहेगा अल्मोड़ा जिले में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान।

👉 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

👉 नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

👉 पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।

👉 पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा होते हुए आयेंगे।

👉 अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।

👉 धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।

👉 हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी/धौलछीना/सेराघाट को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।

अल्मोड़ा पुलिस ने जनमानस से अनुरोध किया है कि वह उक्त ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments