सितारगंज न्यूज़ : एक अगस्त से दिया जाएगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फ्री राशन

नारायण सिंह रावत सितारगंज। पूर्ति निरीक्षक सितारगंज ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं से माह जुलाई तथा अगस्त 2020 हेतु आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना…


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। पूर्ति निरीक्षक सितारगंज ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं से माह जुलाई तथा अगस्त 2020 हेतु आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के फ्री राशन गेहुं व चावल का कार्डधारकों में माह अगस्त की 1 तारीख से एक साथ गेहूं 6 किलोग्राम त​था चावल 4 किलोग्राम कुल 10 किलोग्राम वितरण किया जाना है। उक्त गेहूं व चावल तथा फ्री मूंग की दाल उपलब्ध हो गई है पूर्ति निरीक्षक ने सभी कोटाधारकों से 31 जुलाई तक हर हाल में राशन व दाल आदि उठान कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला पूर्ति निरीक्षक की अनुमति से ही राशन उठ सकेगा।

पूर्ति निरीक्षक के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन का माह अगस्त की एक तारीख से प्राथमिक परिवारों तथा अन्त्योंदय परिवारों को प्रति यूनिट 10 किलोग्राम राशन वितरत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक उपजिलाधिकारी प्रतिदिन कोटाधारकों की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र से कम राशन वितरण किये जाने या कोई अन्य शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ तत्काल नियमानुसार दुकान निलबंन या फिर निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *