HomeBreaking Newsप्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात, सुरक्षा चूक को लेकर क्या है मायने

प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात, सुरक्षा चूक को लेकर क्या है मायने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और इस दौरान कोविंद ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय उनके सुरक्षा बंदोबस्त में हुई गम्भीर चूक पर गहरी चिंता जतायी।

राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री के साथ कोविंद की मुलाकात के बारे में एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल पंजाब में उनके काफिले की सुरक्षा में हुई चूक पर सीधे उनसे जानकारी प्राप्त की। ”

ट्विटर पर इस बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति ने इस गंभीर चूक पर अपनी चिंता व्यक्त की।” News WhatsApp Group Join Click Now

गौरतलब है कि मोदी कल भठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था। मोदी वहां करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और अंतत: उनके काफिले को भठिंडा हवाई अड्डे वापस आना पड़ा। इससे पहले कोविंद ने प्रधानमंत्री को फोन करके भी उनसे बातचीत की थी।

सफाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, मानदेय 500 रू. प्रतिदिन किये जाने की घोषणा

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : खड़ी चढ़ाई के दौरान अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही गर्भवती का हुआ प्रसव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub