अस्पतालों के चक्कर लगाती रही गर्भवती, नहीं किया एडमिट, एंबुलेंस में मौत

उत्तर प्रदेश। यूपी के नोएडा में 8 महीने की एक गर्भवती महिला की समय से इलाज न मिल पाने की वजह से मौत हो गई।…


उत्तर प्रदेश। यूपी के नोएडा में 8 महीने की एक गर्भवती महिला की समय से इलाज न मिल पाने की वजह से मौत हो गई। महिला को उसके परिजन कई अस्पतालों में लेकर गए लेकिन अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से मना कर दिया। जिस कारण महिला की गर्भ में पल रहे बच्चे समेत मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा में गर्भवती महिला ने इलाज के अभाव में एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। कई घंटों तक गर्भवती महिला को एंबुलेंस एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर दौड़ती रही लेकिन नोएडा के बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से इनकार कर दिया।

For Latest News Please Join Our Whatsapp Group, Click Now

महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी। महिला को सांस लेने की दिक्कत थी। जब परेशानी हुई तो पहले ईएसआई अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल ने जिला अस्पताल में रेफर किया। जिला अस्पताल ने शारदा हॉस्पिटल भेजा। वहां से जीम्स भेजा गया, जिम्स ने बेड खाली न होने की बात कही। महिला को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां भी लोगों ने मना कर दिया। फिर महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। देर हो जाने की वजह से महिला की एंबुलेंस में ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि महिला का रुटीन इलाज नोएडा के शिवालिक अस्पताल में चल रहा था। इस अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया था। महिला को कोरोना के डर के चलते अस्पतालों ने मना कर दिया। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *