NainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज : काश्तकारों को किसान बहियां सौंपने की मांग को लेकर एसडीएम को भेजा प्रधानों ने ज्ञापन
मोटाहल्दू। काश्तकारों की किसान बही बनाए जाने को लेकर जन प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम लालकुआं के रजिस्ट्रार मोहित बोरा के माध्यम से उपजिलाघिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआं तहसील के विभिन्न पंचायतों में काश्तकारों को किसान बही उपलब्ध कराना आवाश्यक हो गया है। यह किसान बही उन्हें मिलने वाले हक हकूक, कानूनी विवाद व अन्य आवश्यक कार्यों में एक दस्तावेज के रूप में उनके काम आता है। प्रतिनिधि मंडल में जयपुर खीमा की प्रधान सीमा पाठक, उप प्रधान राकेश,गंगापुर कब्डवाल के प्रधान ललित सनवाल,हल्दूचौड़ दीना की प्रधान हेमा जोशी पूर्व क्षेत्र पचांयत सदस्य भाष्कर भट्ट व पूरन जोशी आदि शामिल थे।
नालागढ़ : बीबीएन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियम हुए सख्त