अल्मोड़ा न्यूज: पर्यावरण संस्थान ने दी कुक्कुट पालन की ट्रेनिंग, 500 चूजों का वितरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा ने इन हाउस परियोजना—2 के तहत हवालबाग ब्लाक के ग्राम कुज्याड़ी व दिलकोट में कुक्कुट पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। संस्थान के वैज्ञानिक डा. हर्षित पंत जुगरान ने कुक्कुट पालन पर जानकारी दी। डा. दरबान बिष्ट व डा. दीपा बिष्ट ने कुक्कुट पोषण तथा रखरखाव पर जानकारी दी। धामस के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. करन गुप्ता ने कुक्कुटों की बीमारियों व पशु बीमा पर जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं बीपीएल श्रेणी के कुल 16 लाभार्थियों को 500 कुक्कुट चूजे और फीड प्रदान किए। संस्थान के वैज्ञानिकों ने लाभार्थियों के घरों का भ्रमण किया और कुक्कुट पालन की संभावना व उपलब्ध व्यवस्था देखी। प्रशिक्षण में कुज्याड़ी की प्रधान ममता जोशी ने संस्थान का आभार जताया। प्रशिक्षण में निर्बल वर्ग के करीब 30 प्रतिभागी शामिल हुए।