लालकुआं न्यूज: एकजुटता के साथ लडेंगे पूर्वांचल समाज की समस्याओं से

मुकेश कुमार लालकुआं । लालकुआं में पूर्वांचल समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सेचुरी पेपर मिल की न्यू कालौनी में पूर्वांचल समाज के नेताओं…


मुकेश कुमार

लालकुआं । लालकुआं में पूर्वांचल समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सेचुरी पेपर मिल की न्यू कालौनी में पूर्वांचल समाज के नेताओं ने एक बैठक बुलाई, जिसमें पूर्वांचल समाज को और मजबूत करने का जोर दिया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जल्द ही विधानसभा स्तर पर आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी रूपरेखा जल्दी तैयार कर ली जाएगी। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान और किच्छा के वरिष्ठ नेता सजीव सिंह और पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव की मौजूदगी में सेचुरी पेपर मिल की न्यू कालोनी परिसर में पूर्वांचल समाज द्वारा बैठक की गई।



बैठक में कहा कि आज पूर्वांचल समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। इसके लिए एकजुट होना जरूरी है उन्होंने महासभा को मजबूती पर जोर दिया।
इस मौके पर पूर्वांचल महासभा के लोगों ने कहा कि प्रदेश में पूर्वांचल समाज अलग-थलग पड़ा हुआ है । ऐसे में समाज के उत्थान के लिए शीघ्र ही विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल समाज को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि लोगों महासभा से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा पूर्वांचल महासभा की शुरुआत इसी तर्ज पर हुई है कि पूर्वांचल समाज के लोग इसे जोड़ा जा सके तथा प्रदेश में उनको सुविधा मुहैया कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल समाज की लुप्त होती संस्कृति को जीवित रखने के लिए पूर्वांचल समाज के युवाओं को आगे आने होगा और इसका प्रचार प्रसार भी करना होगा


उन्होंने कहा कि इसके लिए महासभा पूरा सहयोग करेगा। इस मौके पर पूर्वांचल समाज के प्रसिद्ध भोजन लिट्टी चोखे का भी भोज परोसा गया।
बैठक में मुख्य रूप से महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव,
सुरेश प्रसाद, वेद प्रकाश पांडे, रामपाल यादव, सत्य प्रकाश सिंह,जगरनाथ यादव, जयप्रकाश यादव ,अशोक पाठक ,प्रदीप वर्मा, गिरजा लाल चौधरी,उमाशंकर पासवान, दिनेश पाडे, रवि कटियार, नन्दलाल यादव, रामनगीना बरेठा सहित कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *