अल्मोड़ा : साईकिल से 2030 किमी सफर कर गांव आ रहे एयरफोर्स के जवान पंकज, पुलिस ने किया स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हिटो पहाड़ व फिट इण्डिया का संदेश लेकर एयर फोर्स के जवान पंकज मेहता असम से साईकिल से अल्मोड़ा पहुंचे, तो उनका पुलिस महकमे की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। पंकज असम राज्य के तेजपुर से 2030 किमी की दूरी साईकिल से तय करते हुए अल्मोड़ा पहॅुचे हैं। उनका साइकिल यात्रा का लक्ष्य देवभूमि की नैसर्गिक छटा और अनूठी संस्कृति से अन्य प्रांतों को रूबरू कराना है।
जैसे ही पंकज मेहता अल्मोड़ा में ब्राइट एण्ड काॅर्नर पहुंचे, तो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर वहां पहले से ही पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह व प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने तालियों एवं पुष्पगुच्छ से उनका भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। पुलिस उपाधीक्षक से बातचीत में पंकज मेहता ने बताया कि वे 13 सितम्बर की सुबह 3 बजे आसाम से अपने घर महतगाॅव (अल्मोड़ा) के लिए निकले। यहीं नहीं कोरोनाकाल में साइकिलिंग के माध्यम से लोगों को पहाड़ों की ओर आकर्षित करना भी उनका लक्ष्य है। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि वायुसेना के जाॅबाज जवान पंकज मेहता ने फिट इण्डिया को सही मायने में चरितार्थ किया है, उनका यह जज्बा चुनौतीपूर्ण व प्रेरक है।