सुयालबाड़ी। कोरोना काल में शासन—प्रशासन द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के अनुक्रम में क्वारब चौकी प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए बेपरवाह वाहन चालकों व कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइनों का उल्लंघन करने वालों की ख़बर लेते हुए तबातोड़ चालान किए। साथ ही उन्होंने एक सजग प्रहरी के रूप में तमाम नागरिकों को सख्त हिदायत दी कि वह कोविड—19 संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए शासन द्वारा समय—समय पर जारी गाइड लाइनों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्कय है कि कहीं भी लापरवाही नही बरती जाये। इस मौके पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ सुयालबाड़ी, क्वारब व मौना में चैकिंग अभियान चलाते हुए सीट बैल्ट नही पहनने व नियमों की अनदेखी करने वालों तथा बगैर मॉस्क के घूम अपनी तथा दूसरे की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों का चालान किया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, देश दीपक धौनी आदि मौजूद थे। इधर चौकी पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान की तमाम नागरिकों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में वास्तविक कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन चौकी पुलिस कर रही है।
सुयालबाड़ी : चौकी पुलिस ने कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों की ली ख़बर, बेपरवाह वाहन चालकों व बगैर मास्क घूम रहे लोगों के हुए चालान
सुयालबाड़ी। कोरोना काल में शासन—प्रशासन द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के अनुक्रम में क्वारब चौकी प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए बेपरवाह वाहन…