नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बिना काम के कंटेनमेंट जोन में घूमने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने कंटेनमेंट जोन में घूम रहे पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सितारगंज में लगातार कोरोना के मरीज मिलेने के कारण कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पुलिस की चेतावनी के बाद भी कई लोग यहां घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। कंटेनमेंट जोन में घूम रहे तौसीफ अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी वन विभाग बैरियर वाली गली ग्राम पंढरी, अनिल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी मजरा सिसौना, दीपक सिंह राणा पुत्र वासुदेव राणा निवासी नकुलिया, गुरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी नकुलिया थाना सितारगंज, जरनैल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी नकुलिया सितारगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया है।