लालकुआं। पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। गोलारोड़, मेन बजार ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण हटाने के साथ दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई। नालियों के ऊपर हुए पक्के निर्माण को भी हटाने के निर्देश भी दिए।
शहर में बढ़ती दुर्घटनाएं एवं ट्रैफिक प्लान लागू करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है इसी को लेकर आज प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर के व्यापारी नेताओं के साथ बैठक की अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत देर शाम नगर पंचायत और पुलिस टीम ने मेन बजार, गोलारोड और ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाया। संयुक्त टीम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान कोतवाली चोराहे से शुरू होता हुआ ट्रांसपोर्ट नगर पर समाप्त हुआ।
इस दौरान टीम में कोतवाल सुधीर कुमार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने व्यापारियों को बाजार की नालों के ऊपर अतिक्रमण ना करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सड़क पर दुकान का सामान रखने वालों को अंतिम चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने वाले दुकानदार का सामान जब्त करने कि कारवाई की जायेगी।
इस दौरान टीम में कोतवाल सुधीर कुमार ,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास कुमार सागर, उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह उप निरीक्षक सीमा आर्य ,नगर पंचायत सफाई नायक श्रीपाल,महेंद्र कुमार, सोनू भारती,राजा बल्मिकी सहित अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा।