रुड़की ब्रेकिंग : पुलिस ने करोड़ों रुपये की फर्जी दवाइयों के साथ रंगे हाथों दबोचे दो तस्कर
रुड़की। नकली दवाइयों के नटवरलालों को पुलिस दबोच लिया है। आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ब्रांडेड कम्पनियों की करोड़ों की तैयार दवाइयों के ज़खीरे को सप्लाई करने के थे फ़िराक में, समय रहते ड्रग्स विभाग व गंगनहर पुलिस ने की कार्रवाई कर उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। गंगनहर कोतवाली में प्रेस को जानकारी देते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि गंगनहर कोतवाली इंचार्ज मनोज मेनवाल को सूचना मिली कि माधोपुर के समीप एक दवाई कम्पनी में नकली दवाओं का उत्पादन हो रहा है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
कोतवाली प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, उच्चाधिकारियों को निर्दाशानुसार एक पुलिस टीम का गठन किया, टीम का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने किया, टीम में एसआई ठाकुर सिंह, विनय द्विवेदी को शामिल करते हुए ड्रग्स विभाग के साथ कम्पनी में छापेमारी की गई जहां भारी मात्रा में नकली दवाओं के साथ ब्रांडेड कम्पनियों की करीब डेढ़ करोड़ की दवाओं के अलावा साढ़े चार लाख की नकदी बरामद की गई, पुलिस ने दवाई माफिया प्रवीण त्यागी व कपिल त्यागी नामक 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?