हल्द्वानी। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और फीस माफी के लिए पीछे 37 दिनों से लगातार धरने व विगत तीन दिनों से आमरण अनशन में बैठे रोहित प्रकाश व उनके साथियों को आज कोतवाली पुलिस ने जबरन उठा लिया। जिसके बाद हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में अफरा तफरी मच गई और नैनीताल रोड़ में लंबा जाम लग गया। इस दौरान पुलिस व अनशनकारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।
विदित हो कि विगत दिनों से हल्द्वानी के वार्ड नम्बर 27 के पार्षद रोहित प्रकाश अपने साथियों के साथ प्राइवेट स्कूलों की मनमानी वह फीस माफ करने को लेकर लगातार बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे हैं और वह अपने खून से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चिठ्ठी भी लिख चुके हैं। रोहित प्रकाश अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ हुए थे। उनका कहना है कि जब तक स्कूल की फीस माफ नहीं होगी खाना नहीं खाऊंगा, उनका कहना है कि सत्ता के दबाव में आकर पुलिस उन्हें जबरन यहां से उठा रही है। उनका अनशन लगातार जारी रहेगा।