किच्छा न्यूज : कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस का धावा, मालिक भाग निकले

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को अवैध शराब के साथ दबोच लिया । दूसरे मामले में सूचना के आधार पर पुलिस ने औचक छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टी को नष्ट कर हजारों लीटर लहन नष्ट कर दिया। जबकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महाराजपुर तिराहा मार्ग, लालपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम लालपुर निवासी परमजीत सिंह पुत्र भजन सिंह को पकड़ लिया । तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में पुलिस ने कलकत्ता चौकी अंतर्गत भूतानाला द धौरा डाम क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर औचक छापा मार कार्यवाही की । कार्यवाही के दौरान शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी । पुलिस के पहुंचने की जानकारी पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । जबकि पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण कब्जे में ले लिए और शराब का लहन नष्ट कर दिया । पुलिस ने जसवंत सिंह पुत्र बलबीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।