अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह ने ली सर्किल की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। एएसपी अल्मोड़ा हरबन्स सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रानीखेत सर्किल के पुलिस अधिकारियों को फरियादियों से शालीन व्यवहार और लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत रानीखेत सर्किल में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व जनमैत्रीपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। इसी क्रम में शनिवार, को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अल्मोड़ा, हरबन्स सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानीखेत सर्किल के थाना प्रभारियों और विवेचकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस ‘आदेश कक्ष’ में एएसपी ने स्पष्ट किया कि थानों में आने वाले हर पीड़ित की बात को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पुलिस का व्यवहार शालीन होना चाहिए ताकि आम जनता बिना किसी भय के अपनी समस्या बता सके।
लंबित मामलों और ऑनलाइन पोर्टल्स पर सख्ती
बैठक के दौरान लंबित विवेचनाओं और सरकारी पोर्टल्स के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। एएसपी ने निम्नलिखित मुख्य निर्देश जारी किए:
- त्वरित निस्तारण: सीएम हेल्पलाइन, साइबर अपराध और लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें।
- डिजिटल अपडेशन: पुलिस विभाग के सभी ऑनलाइन पोर्टल्स को रीयल-टाइम पर अपडेट रखा जाए।
- माल निस्तारण: मुकदमों से संबंधित माल (Property) के निस्तारण हेतु विधिक प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए।
- व्यवहार कुशलता: आगंतुकों और फरियादियों के साथ पुलिस का व्यवहार मर्यादित और मददगार होना चाहिए।
इस बैठक में रानीखेत सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और विवेचकों ने प्रतिभाग किया। एएसपी ने चेतावनी दी कि कार्यों में शिथिलता बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

