चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
प्राचीन समय से मशहूर अल्मोड़ा ताम्र नगरी की कला और अल्मोड़ा के हुनरमंदों की ऐपण कला इस बार कुम्भ मेले में छायी रही। धातु व ऐपण कला से लबरेज यहां के ताम्र गागरों और कला के जादूगरों ने खूब वाहवाही लूटी है। यह सब पुलिस के उच्च अधिकारियों की बेहतर सोच व प्रयास से हुआ। इन गागरों (घड़े) को अपने हुनर व कला से सजाकर तैयार करने वाले अल्मोड़ा के तीन लोगों को आईजी कुंभ की ओर से सम्मानित किया गया। इन्हें एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस बार पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने पहाड़ की संस्कृति एवं कला का प्रचार प्रसार करने और उसकी पहचान को आगे बढ़ाने के लिए एक अलग पहल का श्रीगणेश किया। दरअसल, अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने ‘लोकल फार वोकल’ की थीम के साथ यह बेहतर विचार दिया और इस पर पुलिस महानिरीक्षक कुंभ श्री गुंज्याल से वार्ता की। पुलिस महानिरीक्षक ने इस विचार को प्राथमिकता देते हुए कुंभ मेले को इसके लिए बेहतर अवसर माना और बेहतर सोच को आगे बढ़ाकर अमलीजामा पहनाया। इसमें मंथन के बाद सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा की ताम्र नगरी के प्राचीन समय से मशहूर तांबे के गागरों को पहाड़ की ऐपण कला के साथ प्रदर्शित करने का प्रयास हुआ। पुलिस महानिरीक्षक से हरी झंडी मिलने के बाद ताम्र नगरी अल्मोड़ा के मशहूर ताम्र हुनरमंद नवीन कुमार टम्टा को 350 ताम्र के घड़े (गागर) तैयार करने का जिम्मा सौंपा। साथ ही ऐपण कला में पारंगत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की पूर्व छात्राओं मीनाक्षी आगरी एवं काजल त्रिकोटी को इन गागरों को उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान ‘ऐपण’ से सुसज्जित करने का दायित्व सौंपा। घड़े तैयार होने पर कुंभ भेजे गए।
यह घड़े वीआइपी, वीवीआईपी व्यक्तियों तथा कुंभ में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशेष व्यक्तियों, जवानों, संस्थाओं को यह आकर्षक ताम्र घड़े पहचान चिह्न के रूप में सप्रेम भेंट किए गए। ये घड़े कुंभ में लोगों की पसंद रहे और यहां की कला ने वाहवाही लूटी। ये आकर्षक घड़े तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीनों हुनरमंदों को पुलिस महानिरीक्षक कुंभ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यहां एसएसपी पंकज भट्ट ने नवीन कुमार, मीनाक्षी एवं काजल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यों भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट