अयोध्या गैंगरेप : पुलिस की सक्रियता से आरोपी कुछ ही घंटो में गिरफ्तार,भेजे जेल
पियूष मिश्रा
अयोध्या। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेशन के समीप बीती रात एक युवती के साथ गैंगरेप की मामले को गंभीरता से अनुभवी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने लिया।जिसका नतीजा यह निकला कि इस घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर जेल भेज कर सराहनीय कार्य किया।सूत्र के मुताबिक कोतवाली नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने इसमें शामिल सभी आरोपी को बारह घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का सराहनीय कार्य किया।मालूम हो कि बीती रात कोतवाली नगर क्षेत्र के चौकी सिविल लाइन स्थित रोडवेज स्टेशन के पास व ईदगाह के सामने जिले की थाना हैदरगंज क्षेत्र की युवती ने आरोप लगाया जब वह यहां से लुधियाना अपने मां के पास जा रही थी तभी कि तभी उसके साथ उसी थाना क्षेत्र के लवकुश व अन्य ने दुराचार किया।वही इसी कड़ी में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह व प्रभारी सीओ सिटी अमर सिंह के दिशा निर्देश पर तेज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ अपने सूझबूझ के चलते घटना के कुछ ही घंटो में इसमे शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सराहनीय कार्य किया।वही उक्त युवती का पुलिस ने मेडिकल भी कराया।इसकी पुष्टि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने की।