सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बागेश्वर से प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल रानीखेत में आई एक महिला के लिए पुलिस मददगार साबित हुई। आवश्यकता पर पुलिस के जवान ने अस्पताल पहुंचकर महिला के लिए ब्लड डोनेट किया।
हुआ यूं कि निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक को सूचना मिली कि बागेश्वर से गीता लोहनी पत्नी कमलेश लोहनी नामक 37 वर्षीया महिला प्रसव के लिए रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराई गई है और महिला को ओ-पाॅजिटिव ग्रुप ब्लड की आवश्यकता है। इसके बाद तत्परता से कई ग्रुपों के माध्यम से सम्पर्क साधा गया और तब जाकर पुलिस कांस्टेबिल दलीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। इस मानवीय कार्य के लिए महिला के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
अल्मोड़ाः प्रसव को आई महिला के लिए पुलिस के जवान ने दिया खून
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबागेश्वर से प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल रानीखेत में आई एक महिला के लिए पुलिस मददगार साबित हुई। आवश्यकता पर पुलिस के जवान…