अल्मोड़ा : चालान करने के साथ मास्क भी दे रही पुलिस

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा29 अगस्त, 2020 जनपद में पुलिस की नजर नियम तोड़ने और मदिरा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर है। एसएसपी…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
29 अगस्त, 2020
जनपद में पुलिस की नजर नियम तोड़ने और मदिरा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर है। एसएसपी पीएन मीणा के सख्त निर्देशों पर लगातार चेकिंग कार्रवाई चल रही है। निर्देशों के अनुपालन में अब जगह—जगह पुलिस चालान करते वक्त सुरक्षा व जागरूकता की दृष्टि से मास्क भी बांटने लगी है। इस बीच पुलिस कुल 186 व्यक्तियों का नियम तोड़ने पर चालान किया और 71,200 रूपये अर्थदंड वसूला।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। इस बीच पुलिस ने कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 117 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की और इनसे कुल 21,700 रूपये अर्थदंड वसूला। इसके अलवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 49,500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। इधर चालानी कार्यवाही के वक्त पु​लिस अब हाथों में मास्क लिये हुए है। उसने बिना मास्क पकड़े जा रहे लोगों को मास्क बांटना भी शुरू कर दिया। इस बीच जिले भर में पुलिस को 96 लोग बिना मास्क के दिखे। उनका चालान भी किया तथा उन्हें मास्क भी दिया। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और जागरूकता लाना है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *