पिथौरागढ़ : बिछुड़े छोटे बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिले के मुनस्यारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटा बच्चा परिजनों से बिछुड़ गया। पुलिस ने 4 घंटे बच्चे के माता—पिता का पता लगाने…




सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले के मुनस्यारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटा बच्चा परिजनों से बिछुड़ गया। पुलिस ने 4 घंटे बच्चे के माता—पिता का पता लगाने में लगाए और पता ​लगा लिया। बाद में बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पिथौरागढ़ पुलिस को हेल्प लाईन नंबर 112 पर सूचना मिली कि एक छोटा बच्चा अपने माता-पिता से बिछुड़ गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष मुनस्यारी मोहम्मद आसिफ खान के नेतृत्व में पुलिस टीम उस बच्चे के माता-पिता का पता लगाने में जुट गई और पता लगा भी लिया। भले इसमें करीब 4 घंटे का वक्त लगा। थानाध्यक्ष ने बच्चे के परिजनों को बुलाया और उन्हें बच्चा सौंप दिया। इससे मायूस हुए बच्चे को काफी राहत मिली और उससे बड़ी राहत की सांस बच्चे के परिजनों ने ली। उन्होंने पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पिथौरागढ़ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *