👉 पुलिस महकमे ने निकाली बाइक रैली, किया जागरूक
👉 यातायात/सड़क के नियमों का पालन करने पर दिया जोर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का श्रीगणेश हो गया है। यह अभियान पुलिस महकमेने आज शुरू किया। जो 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस उपलक्ष्य में पुलिस ने नगर में बाइक रैली निकाली। इस मौके मौके पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट व पोस्टर वितरित किए गए। इस अभियान के तहत जनमानस को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के मामलों से जागरूक करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आज 34वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ बाइक रैली से किया गया। रघुनाथ सिटी मॉल पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के जवानों व अधिकारियों के अलावा, परिवहन विभाग के कार्मिक व नगर के युवा शामिल हुए। सीओ विमल प्रसाद ने इस मौके पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है। सड़क ऐसी जगह है, जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रघुनाथ सिटी माल से शिखर तिराहा तक आयोजित बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के पुलिस जवानों द्वारा पोस्टर/बैनर आदि के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में आरटीओ गुरुदेव सिंह, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, एफएसओ महेश चन्द्र, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या, टीएसआई अयूब अली, टीएसआई सुमित पाण्डे, प्रभारी चौकी धारानौला दिनेश सिंह परिहार सहित अल्मोड़ा पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा नगर के युवाओं ने हिस्सा लिया।