अल्मोड़ा न्यूज: पुलिस महकमे ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए काम करने की शपथ ली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस विभाग में भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस के अधिकारियों व जवानों को देश की एकता अखंडता और संप्रुभता को बनाये रखने के लिए भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारों व आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और उन्हें सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने और इसके लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। पुलिस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, वाचक श्याम सिंह रावत समेत पुष्पा भट्ट, महेश कश्यप, नीरज भाकुनी, दीपक कुमार, प्रहलाद राम आदि कई पुलिस कार्मिम उपस्थित रहे।
इसके अलावा सीओ कार्यालय रानीखेत समेत सभी चौकियों व थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चन्द ने रानीखेत तथा सभी थानों व चौकियों के प्रभारियों ने अपने—अपने थानों व चौकियों में मातहतों को देश की एकता को बनाये रखने एवं कर्तव्य निष्ठता से ड्यूटी करने की शपथ दिलाई।