बागेश्वर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं फेस मास्क का प्रयोग ना करने पर जनपद पुलिस द्वारा माह जून में 1620 व्यक्तियों का चालान किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए जून महिने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कुल- 201 व्यक्तियों का चालान किया गया। बाजार, भीड़-भाड़/सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग न करने पर कुल 1419 व्यक्तियों का चालान किया गया। वहीं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने जानकारी दी गई। कोरोना वायरस के दृष्टिगत अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बागेश्वर न्यूज : पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने पर एक महिने में काटे 1620 चालान
बागेश्वर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं फेस मास्क का प्रयोग ना करने पर जनपद पुलिस द्वारा माह जून…