सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट
चौकी इंचार्ज क्वाराब दलीप सिंह बिष्ट ने कोविड—19 संक्रमण की रोकथाम को शासन स्तर पर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज वृहद अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने मॉस्क न पहनने पर 10 लोगों का चालान किया। साथ ही सुयालबाड़ी, नैनीपुल व क्वाराब सड़क मार्ग पर आड़े—तिरछे वाहन लगा यातायात व्यवस्था को बाधिक करने वालों की भी खबर ली। उन्होंने ऐसे तमाम दोपहिया—चौपहिया वाहनों का चालान किया। चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि वाहनों को अगर इसी तरह आड़े—तिरछे व अव्यवस्थित ढंग से खड़ा किया गया तो अगामी कार्रवाई में सीधे वाहन को सीज कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करेगा उस पर कार्रवाई होगी। चौकी इंचार्ज ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को जरूरी कागज, हेल्मेट, लाइसेंस इत्यादि लेकर सड़क पर चलना होगा। यदि ऐसा नही होता है उचित कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। ओवरलोडेड वाहन चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, नंदन सिंह भाकुनी आदि मौजूद थे।
सुयालबाड़ी : चौकी इंचार्ज दलीप सिंह बिष्ट ने ली लापरवाह वाहन चालकों की ख़बर, बगैर मॉस्क घूमने वालों पर भी कार्रवाई
सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्टचौकी इंचार्ज क्वाराब दलीप सिंह बिष्ट ने कोविड—19 संक्रमण की रोकथाम को शासन स्तर पर जारी दिशा निर्देशों के…