लालकुआं। कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र गांधीनगर वार्ड नंबर 2 निवासी महिला के साथ हुई लुटकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। महिला से लूटी हुई नगदी एवं सामग्री को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस कि इस तत्परता पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सहराना की है।
प्राप्त सामाचार के अनुसार कोतवाली के अन्तर्गत क्षेत्र गांधीनगर वार्ड नंबर 2 निवासी पार्वती देवी पत्नी बिहारी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका पर्स छीना गया है, जिसमें उसके नगदी एवं आधार कार्ड मोबाइल आदि सामान मौजूद था। जिस पर पुलिस ने तत्काल आईपीसी धारा 392, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। जिसमें कोतवाल सुधीर कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। जहां पुलिस ने लूटपाट में शामिल अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी गोलागेट नगला थाना पंतनगर को गिरफ्तार कर लिया जिसने पुछताछ में लूट कांड कि बात कबुलीए वहीं पुलिस ने अभियुक्त द्वारा लूटी गई 200 रूपये नकदी, एक मोबाइल,आधार कार्ड व लेडीज पर्स को भी बरामद कर लिया है
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन कांस्टेबल तरुण मेहता, सुरेंद्र शिंदे व गंगा सिंह मौजूद रहे।
लालकुआं ब्रेकिंग: महिला से पर्स लूटने वाला पुलिस ने दबोचा, सामान भी बरामद
लालकुआं। कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र गांधीनगर वार्ड नंबर 2 निवासी महिला के साथ हुई लुटकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने चंद…