पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चुनावी चकाचौंध में आज अल्मोड़ा जिले की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 06 लाख रुपये से अधिक है। यह शराब जिला पार हो रही थी, मगर चौकस पुलिस ने जिला पार होने से पहले यह धरपकड़ की।
गौरतलब है कि चुनावी माहौल के चलते इस बीच शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका के मद्देनजर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस महकमे को नियमित चेकिंग करने और शराब या अन्य नशे के अवैध कारोबार से चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में दन्या थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत राजस्व क्षेत्र भनोली में पिकप संख्या UK04 CA-9034 से 107 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। वाहन चालक/स्वामी चित्रेश जोशी पुत्र प्रकाश जोशी निवासी ग्राम बाराकोट, थाना लमगड़ा ने पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को राजस्व क्षेत्र भनोली से चम्पावत ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी वाहन मालिक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ दन्या थाना में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया और आवश्यक कार्यवाही की है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
इधर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, उप निरीक्षक इंदर ढैला व ललित सिंह, कांस्टेबिल अरविंद सिंह, कुंदन लाल, मनीष उप्रेमी व नेत्र कुमार आदि शामिल रहे।