रुद्रपुर। पुलिस ने खेड़ा झील के पास से एक युवक को नशे इंजेक्शनों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। नशे का यह सामान रामपुर से खरीद कर लाता था और रुद्रपुर में नशेड़ी युवकों को बेचा करता था। उसकी ट्रांजिट कैंप में दिवाकर मेडिकल नाम से दवाइयों की दुकान भी है। उसके हवाले से पुलिस को अलग अलग कंपनियों के नशे के 750 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत रम्पुरा चौकी प्रभारी कृष्ण गोपाल सिपाही आसिफ, विमल, महेंद्र व हरिकिशन के साथ खेड़ा स्थित झील के आसपास की जांच पड़ताल कर रहे थे कि उन्हें एक युवक दिखाई पड़ा। जो पुलिस को देखकर सकपका गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को एविल,डाइजेपम और बपनॉरफिन कपंनियों के ढाई ढाई सौं इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी ट्रांजिट कैंप में दिवाकर मेडिकल नाम से दवाइयों की दुकान है। वह रामपुर से नशे के इंजेक्शन लाकर रुद्रपुर में बेचा करता था। पकड़े गए युवक का अनिल कुमार बताया गया है। वह प्रीत विहार रुद्रपुर का रहने वाला है।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : खेड़ा झील के पास पुलिस दे दबोचा सैकड़ों इंजेक्शनों के साथ नशे का सौदागर
रुद्रपुर। पुलिस ने खेड़ा झील के पास से एक युवक को नशे इंजेक्शनों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। नशे का यह सामान रामपुर…