सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अब पुलिस कर्मचारी साधारण बैरक में नहीं बल्कि ‘स्मार्ट पुलिस बैरक’ में रहेंगे। सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरक में पहुंचते ही पुलिस कर्मियों को अब अपने घर पहुंचने का आभास होगा। अल्मोड़ा पुलिस लाइन का बैरक आधुनिकीकरण के पश्चात अब ‘स्मार्ट पुलिस बैरक’ में तब्दील हो चुका है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसका उद्घाटन किया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस लाइन मेंं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित “स्मार्ट पुलिस बैरक” अस्तित्व में आ गया है। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भट्ट ने कहा कि स्मार्ट पुलिस बैरक का लक्ष्य पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पुलिस के पुरानी बैरिकों का आधुनिकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त किया गया है। बैरकों को इतना सुविधाजनक बना दिया गया है कि पुलिस कर्मचारी जब ड्यूटी के बाद वापस बैरिकों में लौटेंगे, तो उन्हें अपना घर जैसा महसूस हो।
प्रोजेक्ट के तहत बैरकों की मरम्मत कर उन्हें आकर्षक बना दिया गया है। आधुनिकीकरण के बाद स्मार्ट पुलिस बैरिक में दीवान बेड स्थापित कर दिए गए हैं और प्रत्येक बैड के पास जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने हेतु एक-एक अलमारी एवं अन्य जरूरी व्यवस्था स्थापित कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि सिर्फ अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि अल्मोड़ा जनपद के समस्त पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक, उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी व कालू चन्द्र समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।